31 C
Patna
Friday, April 19, 2024

Arunachal Pradesh : टाडो खोली ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में Techi Sonam और Leki का शतक

अरुणाचलप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही तीसरी टाडो खोली ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में तवांग जिला क्रिकेट एसोसिएशन और पापुम पारे जिला ने जीत हासिल की।
तवांग जिला ने लोवर सुवानसिरी जिला को 97 रन से पराजित किया। पापुम पारे ने करुंग कुमये जिला को 110 रन से मात दी।

टॉस लोवर सुवानसिरी जिला ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए तवांग जिला ने लेकी के 124 रनों की मदद से 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 320 रन बनाये। लेकी के अलावा लोवसंग ने 60,नवाम नाका ने 17,डिवाइन एम ने 14, राहुल शर्मा ने 29,सांगवम लोमा ने 30 रन बनाये।

लोवर सुवानसिरी जिला की ओर से तेही लिचा ने 60 रन देकर 1, टोको तेचिर ने 31 रन देकर 3, नीलम ओवी ने 70 रन देकर 2, जोरम रिचो ने 31 रन देकर 2,निच मीमा ने 60 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में लोवर सुवानसिरी जिला ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 223 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। जोरम रिचो ने 51,टेची सोपिन ने 25,नवाम टोटू ने 11, स्ट्रॉम राइडर ने 22,टोको तविया ने 30, तेही लिचा ने 19, टोको तेचिर ने 25 रन बनाये।

तवांग जिला की ओर से लेकी ने 39 रन देकर 3, सोनम टोपक्ये ने 22 रन देकर 2, पेमा तासी ने 53 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

पापुम पारे बनाम कुरुंग कुमये
पापुम पारे ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 290 रन बनाये। टेची सोनम ने 100 रनों की पारी खेली। टेची डोरिया ने 48, ताना ततार ने 36,टेसी टिंकू ने 37, टेची टिकले ने 19 रन बनाये। कुरुंग कुमये की ओर से मोजाहिद खान ने 21 रन देकर 3,तातुंग अरुण ने 73 रन देकर 1,अशोक कुमार सैनी ने 57 रन देकर 2,सागर राणा ने 48 रन देकर 1 और किपा तयाम ने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में कुरुंग कुमये की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाये। नगुरांग ने 51,चेरा मापू ने 15,अशोक कुमार सैनी ने 10, किपा तयाम ने 23,तारक सिकप ने 25, यामदो तायू ने 17 रन बनाये। पापुम पारे की ओर से याव निया ने 38 रन देकर 2,ताना तेती ने 41 रन देकर 1,टेची नेरी ने 26 रन देकर 4,टेची डोरिया ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights