मुंबई। मुंबई के मीरा भायंदर क्रिकेट एकेडमी (एमबी क्रिकेट एकेडमी) की मेजबानी में आगामी 10 जुलाई से 24 अक्टूबर कत मानसून क्रिकेट लीग का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन समिति के दीपक ठाकुर ने दी।

इस लीग में सात टीमें हिस्सा लेंगी और हर टीम को छह लीग मैच मिलेगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 30 जून है। विशेष जानकारी के लिए आप दीपक से 9920985112 और निमेष ने 9920337474 पर संपर्क कर सकते है।




