पटना। मोहली ( चंडीगढ़) हरियाणा में संपन्न हुई 58 वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग अंडर-17 चैंपियनशिप में बिहार की बेटी राधा कुमारी ने कांस्य पदक जीतकर सूबे का मान बढ़ाया है। ये जानकारी रोलर स्केटिंग के सचिव उत्तम केशरी ने दी।

मोहली में राधा ने तीन हजार मीटर क्वार्ड के रोड रेस में कांस्य पदक जीता है। किलकारी में प्रशिक्षण प्राप्त खरने के उपरांत रोलर स्केटिंग संघ के कोच विश्वजीत ने विशेष रूप से तराशा।
बी.डी.कॉलेज मीठापुर की राधा के कांस्य पदक जीतने पर राज्य संघ के सचिव उत्तम केशरी, टीम के मैनेजर बबीता श्रीवास्तव, वरीय रोलर स्केटिंग कोच विकास कुमार,संतोष कुमार, ने हर्ष व्यक्त किया।संघ के मीडिया प्रभारी श्रीमोद पाठक, बी.डी.कॉलेज के खेल प्रभारी आशीष कुमार सिन्हा( स्टेट पैनल अंपायर)ने बधाई दिया।


सचिव उत्तम केशरी ने कहा कि कोरोना महामारी के गाइडलाइन के कारण हम तत्काल राधा कुमारी का सम्मान सार्वजनिक रूप से नहीं कर पा रहे हैं।लेकिन संघ उन्हें प्रदर्शन सुधारने के लिए आर्थिक मदद करेगी।