भागलपुर स्थित सैंडिस कंपाउंड मैदान मैं बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग मैं आज सेंट्रल जोन बनाम गया के बीच खेला गयाl टॉस जीत कर गया ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया आज के दिन समाप्त होने तक गया की टीम 57.4 ओवर में 209 रनों पर ऑल आउट हो गई। गया की ओर से बल्लेबाजी में मंगल 64 रन और प्रिया रंजन ने 45 और रंजन राज ने 44 रन की पारी खेली।
सेंट्रल जोन की ओर से गेंदबाजी में सुमन और ठाकुर देवाशीष ने क्रमशः चार चार विकेट लिए दिलेश्वर ने 2 विकेट चटकाए।
रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन ने दिन की समाप्ति तक 30 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना कर मजबूत स्थिति में दिख रही हैl वेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन की ओर से बल्लेबाजी में प्रतीक 38 रन और वैभव सूर्यवंशी ने नवाद 63 रन और आदित 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
गया की ओर से गेंदबाजी में रोहित को एक सफलता प्राप्त हुई मैच में निर्णायक की भूमिका आशीष सिन्हा (पटना) और संजय सिंह मुरार ( पटना) और स्कोरर की भूमिका में ऑफलाइन स्कोरर शिवम कुमार और ऑनलाइन स्कोरिंग अंकित कुमार ने निभाई और पीच क्यूरेटर बीसीए पैनल के हिमांशु राय थे।



