मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट के संघ के तत्वावधान में खेली जा रही मुजफ्फरपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में आज का मैच बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी बनाम यंगमेंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
यंगमेंस ने इस मैच को 30 रनों से जीत लिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग मेंस क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 35 ओवरों में 7 विकेट खोकर 212 रनों का लक्ष्य का रखा जिसमें अभिषेक 61 रन धनंजय 20 रन अनीश 28 रन अजीत 20 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदित्य, शुभम एवं आकाश ने दो-दो विकेट हासिल किए आशीष ने एक विकेट प्राप्त किया जवाब में खेलने उतरी बीएसटीसी क्रिकेट एकेडमी की टीम 182 रन ही बना सकी जिसमें शुभम 53 रन आकाश 26 रन एवं प्रिंस कुमार ने 27 रनों का योगदान दिया। यंगमेंस के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनीश 2 विकेट कबीर 2 विकेट अभिषेक दो विकेट अनिल अंकुर 1 विकेट अजीत एक विकेट एवं धनंजय ने एक विकेट हासिल किया।
आज के मैच का मैन ऑफ द मैच अभिषेक को दिया गया आज के मैच के निर्णायक बीसीए पैनल एंपायर सचिन कुमार एवं उनके सहपाठी आदिल आलम थे स्कोरर की भूमिका में रितिक कुमार थे।


