पटना। मो याकूब ( 30 रन देकर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वाईएमसीसी ने पटना सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में सचिवालय क्लब को छह विकेट से पराजित किया। इस मैच में सचिवालय की ओर से आरुष सिंह ने 70 रन की पारी खेली जो काम नहीं आई।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही इस लीग के अंतर्गत जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक में खेले गए मैच में टॉस सचिवालय ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाये। आरुष सिंह ने 82 गेंदों में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 70,आशीष राज ने 41 गेंद में 3 चौका व 3 छक्का की मदद से 44 रन बनाये।
जवाब में वाईएमसीसी ने विराट पांडेय के नाबाद 42 रन की मदद से 26.4 ओवर में चार विकेट पर 161 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के मो याकूब को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सचिवालय : 30 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन, आरुष सिंह 70, आशीष राज 44, शुभम तिवारी 13, अतिरिक्त 14 मो याकूब 5/30, निरंजन 1/24, सूरज कश्यप 1/25
वाईएमसीसी : 26.4 ओवर में चार विकेट पर 161 रन, अमित कुमार 23, आशीष 31, विराट पांडेय नाबाद 42, सूरज कश्यप 23,प्रियांशु कुमार नाबाद 25, अतिरिक्त 15, शुभम तिवारी 2/41,रौशन कुमार 2/27


