छपरा। सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में छपरा तरैया रामकोला मैदान में खेली जा रही गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज के मैच के मुख्य अतिथि सारण जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा, रमेश कुमार सिंह, अमिताभ कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर सिंह बीकू और प्रमुख गणेश सिंह कल्याण सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
आज का मैच दहियावाँ क्रिकेट एकेडमी बनाम रिविलगंज क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिविलगंज क्रिकेट एकेडमी 21.1 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 81 रनों पर ढेर हो गई। चुनुमन ने 21, आकाश ने 11 और एजाज ने 7 रनों का योगदान दिया। दहियावां क्रिकेट एकेडमी की तरफ से संजीत ने 5, हर्षित ने 3 और आदित्य ने 1 विकेट हासिल किया।
जवाब में दहियावां क्रिकेट एकेडमी ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर मैच 9 विकेट से जीत लिया जिसमें गुलशन ने नाबाद 32, हर्षित ने नाबाद 31और वैभव ने 16 रनों का योगदान दिया। रिविलगंज क्रिकेट एकेडमी की तरफ से केवल 1 विकेट गुड्डू ने लिया। मैन ऑफ द मैच हर्षित को घोषित किया गया।
अंपायर की भूमिका सचिन और रजनीश के निभाई। वही स्कोरिंग की भूमिका विकाश यादव ने निभाया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी, सचिव रजनीश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी मौजूद थे।


