32 C
Patna
Friday, March 29, 2024

Randhir Verma Under-15 Cricket में वाईबीसीसी के हर्ष पर भारी पड़े वाईसीसी के आकाश

पटना। रणधीर वर्मा फाउंडेशन द्वारा स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज खेले गये दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में वाई.सी. सी. स्पोर्ट्स एकेडमी, पटना ने वाई. बी. सी. सी. गया को 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

टॉस जीतकर वाई. बी. सी. सी. गया की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में हर्ष 120 (19X4), सचिन 28 (4 X 3) रनों की बदौलत 196/8 विकेट रन बनायें। वाई. सी. सी. स्पोर्ट्स एकेडमी, पटना की ओर से आशुतोष 39/2, रजनीश 31/2, सुशांत आजाद 21/2 एवं पियूष तथा प्रियांशु ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में खेलने के लिए उतरी वाई. सी. सी. स्पोर्ट्स एकेडमी, पटना की टीम ने 22.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया। पटना की ओर से आकाश ने नाबाद 63 बॉल पर 11 चौके एवं सात छक्के की मदद से 100 रनों की आकर्षक पारी खेली। सुशांत आजाद 26 (4X3, 6X1) एवं पियूष ने 22 (4X4) रन बनायें | वाई. बी. सी. सी. गया की ओर से कपिश 20/2 तथा हर्ष, श्रीकांत एवं आनंद 1-1 विकेट लेने में सफल रहें | विजेता टीम के आकाश को मैन ऑफ़ मैच का पुरस्कार सुमित शर्मा एवं शंकर गुप्ता के द्वारा प्रदान किया गया|

संक्षिप्त स्कोर – वाई. बी. सी. सी. गया – 25 ओवर में 196/8
हर्ष – 120 (19×4), सचिन 28 (4×3) एवं अतिरिक्त 38 रन, आशुतोष 39/2, रजनीश 31/2 एवं सुशांत 21/2 विकेट
वाई. सी. सी. स्पोर्ट्स एकेडमी, पटना – 22.1 ओवर में 197/5
आकाश 100 (4×11, 6×7), सुशांत आजाद 26 (4×3, 6×1) एवं पियूष 22 (4×4), कपीश 20/2 विकेट
आकाश “मैन ऑफ दी मैच”

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights