हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजीव प्रताप स्मृति वैशाली जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में कैप्टन निषाद फाउंडेशन और माही क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले गए मैच में कैप्टन निषाद फाउंडेशन ने डिफेंस क्रिकेट एकेडमी को पांच रन से जबकि एनएन कॉलेज सिंघाडा ग्राउंड पर खेले गए मैच में माही क्रिकेट क्लब ने पातेपुर क्रिकेट क्लबप को 41 रन से हराया।
माही क्रिकेट क्लब और पातेपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए में माही सीसी की ओर से जितेंद्र यादव ने 41,राहुल कुमार ने 32 रन बनाये जबकि सुब्बा ने 32 रन का योगदान दिया। पातेपुर की ओर से विवेक ने 19 और विशाल ने 19 रन बनाये। अतिरिक्त से 64 रन बने। माही की ओर से तरुण ने 39 रन देकर 3 और राहुल कुमार ने 21 रन देकर 3 विकेट चटकाये।