31 C
Patna
Saturday, June 10, 2023

Bhojpur District Cricket League में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन विजयी

आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने सीएबी ग्रीन को 8 विकेट से पराजित किया।

महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर चल रही इस लीग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएबी ग्रीन की टीम ने 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। नमन ने सर्वाधिक 57 रन, शशांक ने 31 रन, विराट ने 21 रन और राहुल ने 17 रनों का योगदान किया। अतिरिक्त रनों की संख्या 19 रही। भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उत्तम ने सर्वाधिक तीन विकेट, हिमांशु ने 2 विकेट, सुजीत और अविनाश ने एक-एक विकेट लिया।

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने 2 विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। हर्षराज ने शानदार सर्वाधिक नाबाद 82 रनों का योगदान किया। समीर सिन्हा ने 38 रन और निखिल तिवारी ने नाबाद 26 रनों का योगदान किया। हर्षराज की शानदार पारी की बदौलत भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।

सीएबी ग्रीन की तरफ से आयुष और शशांक को एक-एक विकेट मिला। आज के मैन ऑफ द मैच भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन के हर्षराज रहे। आज के मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू), सीनियर खिलाड़ी कुणाल पांडे, आकाश कुमार, राजीव रंजन, धीरज कुमार, सीएबी ग्रीन के सचिव कुमार विजय, कुमार मंगलम उपस्थित थे। आज का मैच जूनियर डिवीजन में भोजपुर पैंथर बनाम एवेंजर क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles