वीमेंस अंडर-19 टी20 में आंध्र से हारा बिहार, क्वालिफाई की उम्मीदें हैं हैदराबाद बनाम छत्तीसगढ़ मैच पर टिंकी
पटना। बिहार की टीम वीमेंस अंडर-19 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रीक्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई कर ली है। नॉकआउट में बिहार का मुकाबला दिल्ली से 11 अक्टूबर को होगा। यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए, मोटेरा अहमदाबाद में खेला जायेगा।
यों तो अपने आखिरी लीग मैच में बिहार की टीम आंध्रप्रदेश से हार गई थी पर हैदराबाद की छत्तीसगढ़ पर मिली जीत के कारण बिहार को फायदा मिला और रन रेट के आधार पर बिहार की टीम हैदराबाद पर भारी पड़ी और प्री क्वार्टरफाइनल का टिकट पाया।
पूल डी में खेल रही बिहार टीम ने पांच मैचों में से तीन म मैच जीत कर 12 अंक हासिल किये। हैदराबाद का 5 मैचों में भी 12 अंक थे पर बिहार का रन रेट 2.095 है जबकि हैदराबाद का रन रेट 1.065 है। बेहतर रन रेट का फायदा बिहार टीम को मिला और उसने नॉकआउट का टिकट पाया।
यह है पूल डी का हाल
प्री क्वार्टरफाइनल मैच का शेड्यूल
मुंबई बनाम गुजरात
उत्तरप्रदेश बनाम बड़ौदा
बिहार बनाम दिल्ली
बंगाल बनाम कर्नाटक
आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा और पंजाब को सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश दिया गया है। हरियाणा, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश के 20-20 अंक हैं जबकि पंजाब के 18 अंक हैं।