पटना। वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 मेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में आंध्रप्रदेश ने बिहार को नौ विकेट से हराया। बिहार की यह लगातार दूसरी हार है।
बिहार टीम में आज चार बदलाव किये गए। शिवम, आदित्य राज, मो कैफ और बादल कनौजिया को आराम दिया गया। अरमान, अभिराज दत्त, आदित्य शिवम और रिषभ भारद्वाज को मौका दिया गया।
बिहार ने पहले खेलते हुए 49.2 ओवर में 153 रन बनाये। 154 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुए आंध्रप्रदेश की टीम 37.4 ओवर में 1 विकेट पर 154 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
कोलकाता के यादव विश्वविद्यालय कैंपस के सेकेंड ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस आंध्रप्रदेश ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया।
बिहार ने पहले बैटिंग करते हुए 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। बिहार की ओर से कप्तान कुमार श्रेय ने 49 गेंदों में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 36,पवन राय ने 10, यशस्वी शुक्ला ने 9,आयुष आनंद ने 86 गेंद में 37,हर्षित आनंद ने 57 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 27,रिषभ भारद्वाज ने 33 गेंद में 18 रन बनाये। इसके अलावा अभिराज दत्त ने 4,मो इजहार ने 0, अरमान ने 5, अनूप कुमार ने नाबाद 2, आदित्य शिवम ने 0 रन बनाये।
आंध्रप्रदेश की ओर से टीए हेमंथ कुमार ने 29 रन देकर 3, मल्लिकार्जुन ने 34 रन देकर 3, एम दीपक के 26 रन देकर 1, जी चंटी ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में आंध्रप्रदेश ने के रेवानाथ रेड्डी के नाबाद 64 और टी वरुण सात्विक के नाबाद 56 रन की बदौलत 37.4 ओवर में 1 विकेट पर 154 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बिहार की ओर एकमात्र विकेट अनूप कुमार ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये। बिहार ने कुल सात गेंदबाजों को आजमाया।