35 C
Patna
Tuesday, April 16, 2024

WOMENS UNDER 19 ONE DAY TROPHY : हैदराबाद से हारा बिहार पर आर्या सेठ का बेहतर परफॉरमेंस

पटना। पुणे में चल रहे वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी (WOMENS UNDER 19 ONE DAY TROPHY) के ग्रुप ई के मुकाबले में हैदराबाद ने बिहार को 76 रन से हराया। गुरुवार को खेले गए इस मैच में बिहार की ओर केवल आर्या सेठ ने बेहतर प्रदर्शन किया। उसने चार विकेट चटकाये और नाबाद 19 रन बनाये।

पुणे के वीरांगना क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस हैदराबाद ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिहार की गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की और हैदराबाद को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया। हैदराबाद की टीम 40.4 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई। हैदराबाद की ओर सर्वाधिक 34 रन करांथी रेड्डी एन ने बनाये।

बिहार की ओर से बेबी रोजी ने 10 रन देकर दो, आर्या सेठ ने 34 रन देकर 4, खुशी गुप्ता ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाये।

जवाब में बिहार की टीम पलथया पार्वती की अगुआई में की गई बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हो गई और टीम 25.5 ओवर में 60 रन पर धराशाई हो गई। बिहार की ओर से दोहरे अंक में एक ही बैटर केवल आर्या सेठ प्रवेश कर पाईं। उन्होंने नाबाद 19 रन की पारी खेली। पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाली याशिता सिंह मात्र 8 रन बना कर पवेलियन लौट गईं।

हैदराबाद की ओर से पलथया पार्वती ने 16 रन देकर 4 और यशश्री ने 19 रन देकर 3 विकेट चटकाये। बिहार का अगला मैच दस दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेला जायेगा।

संक्षिप्त स्कोर
हैदराबाद : 40.4 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट संध्या 16 रन, अनिका कुमारसेन 23 रन, पूजाश्री 24 रन, करांथी रेड्डी 34 रन, अतिरिक्त 18 रन
बिहार गेंदबाजी : बेबी रोजी 2/10, आर्या सेठ 4/34, वैदही यादव 1/24,खुशी गुप्ता 2/30

बिहार : 25.5 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट आर्या सेठ नाबाद 19 रन, अतिरिक्त 11 रन, हैदराबाद गेंदबाजी : यशश्री 3/19,करांथी रेड्डी 1/10, पालथया पार्वती 4/16, कवैश्नवी 1/5

इन्हें भी पढ़ें

Junior National Sepak Takraw Championship में बिहार का शानदार प्रदर्शन
Balkeshwar Memorial Open Chess Competition : पम्मी रानी व विशुद्ध निश्छल को खिताब

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights