27 C
Patna
Friday, March 29, 2024

Women’s Under-15 One day ट्रॉफी : बिहार ने गोवा को हराया, ममता पटेल चमकी

पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से पहली बार आयोजित वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी में ममता कुमारी पटेल के शानदार 60 व कप्तान वैदेही यादव के 43 रन की बदौलत गोवा को 53 रन से हराया। वीमेंस आफ द मैच ममता कुमारी पटेल रही।

ग्वालियर के कैप्टन रुप सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में गोवा ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। एक ओर जहां ममता ने 63 व वैदेही ने 43 रन बनाए। वहीं गोवा की लचर गेंदबाजी की बदौलत बिहार को अतिरिक्त 51 रन मिले। गोवा के लिए एन नाईक ने तीन विकेट लिए। जवाब में गोवा की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। गोवा के लिए सर्वाधिक 55 रन कप्तान हर्षिता यादव ने बनाए। बिहार अब अगला मुकाबला 30 दिसंबर को सिक्किम के खिलाफ खेलेगी।

संक्षिप्त स्कोर:
बिहार-35 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन, ममता पटेल 60, पुष्पांजलि 13, वैदेही यादव 43, गीतांजलि रानी 14, अतिरिक्त 51, विकेट— हर्षिता यादव 1/23, एन नाइक 3/17,
गोवा-निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन, याशिका गौड़ 12, हर्षिता यादव 55, रिया मालवनकर 12, ध्रुवा 10, अतिरिक्त 31, विकेट—काजल 1/15, सागरिका कुमारी 1/16, आकृति यादव 1/33, वैदेही 1/22, मुस्कान वर्मा 1/26

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights