30 C
Patna
Saturday, September 21, 2024

वीवीएस लक्ष्मण होंगे Asian Games में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच

मुबंई, 11 सितंबर। एशियाई खेलोंमें खेलने वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण होंगे जबकि ऋषिकेश कानितकर को महिला क्रिकेट टीम के कोच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

एशियाई खेलों के लिये भारतीय क्रिकेट टीमों के सपोर्ट स्टाफ की घोषणा सोमवार को की गई। भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें सीधे क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय पुरुष टीम का पहला मुकाबला तीन अक्तूबर को होगा, वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने पर पांच अक्तूबर को भारत का मैच होगा। पुरुष टीम का फाइनल सात अक्तूबर को होगा।

महिला टीम 21 सितंबर को क्वार्टर फाइनल और 23 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। महिला फाइनल 25 सितंबर को होगा। नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख लक्ष्मण भारतीय टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में कई बार प्रमुख कोच बन चुके हैं।

हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के साथ आयरलैंड का दौरा किया था। उनके साथ साईराज बहुतुले गेंदबाजी कोच और मुनीष बाली फ़ील्डिंग कोच होंगे। महिला टीम के लिए राजीब दत्ता गेंदबाज़ी कोच और शुभदीप घोष फ़ील्डिंग कोच होंगे।
कानितकर इससे पहले भी महिला टीम के प्रमुख कोच रह चुके हैं। वह इस साल हुए टी20 विश्व कप के दौरान टीम के कोच थे। महिला टीम दिसंबर 2022 से ही एक स्थायी कोच के अभाव में है और अभी भी नियुक्ति होना बाक़ी है।

ऋतुराज गायकवाड़ पुरुष टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं दो अंतर्राष्ट्रीय मैचों के प्रतिबंध के कारण हरमनप्रीत कौर भारत के फ़ाइनल में ही पहुंचने पर खेल पाएंगी। ऐसे में स्मृति मांधना शुरुआती मैचों में टीम की कप्तान होंगी।

गौरतलब है कि एशिया कप की वजह से बीसीसीआई को यहां के लिए अलग से टीम चुननी पड़ी है। भारत की मेन टीम रोहित शर्मा की अगुआई में एशिया कप में खेल रही है। साथ ही विश्व कप क्रिकेट के कारण मुख्य खिलाड़ियों को एशियाड से अलग रखा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights