मंगलवार से भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की शुरुआत हो गई। अपने पहले में भारतीय टीम को यूएसए से 0-8 की हार खानी पड़ी। अन्य मैचों में ब्राजील और चिली ने जीत हासिल की।
ग्रुप ए के पहले मुकाबले में पदार्पण कर रहे मोरक्को को 1-0 से हराकर ब्राजील फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।
मैच का एकमात्र गोल स्ट्राइकर जॉनसन ने पांचवें मिनट में किया जिससे दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के चैंपियन ने इस मुकाबले से तीन अंक हासिल किए।
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही अफ्रीका की तीन टीम में से एक मोरक्को को मैच में जल्दी गोल करने का मौका मिला लेकिन इससे चूकने के बाद ब्राजील ने पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा। ब्राजील ने 65 प्रतिशत समय गेंद को अपने कब्जे में रखा। मडगांव में ग्रुप बी में चिली ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया।