24 C
Patna
Thursday, March 30, 2023

बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में कैमूर जीता, वसीम चमके

भभुआ। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले कैमूर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार से जगजीवन स्टेडियम में शुरू हुए बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के शाहाबाद जोन में मेजबान कैमूर ने वसीम अली के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत रोहतास डिस्ट्रिक्ट को 57 रन से हरा विजयी आगाज किया।

वसीम ने बैट और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 45 रन बनाए और फिर 4 विकेट भी अपने नाम किये। उनके इस प्रदर्शन पर उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया और मैच के दौरान पूरे दिन उपस्थित रहे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

सुबह जगजीवन स्टेडियम में शुरू हुए बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहतास के कप्तान ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। 50 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछले साल के शाहाबाद जोन चैंपियन रहे मेजबान कैमूर के बैटरों ने धीमी लेकिन सधी शुरुआत की।

कैमूर ने 45.2 ओवरों में 10 विकेट पर 205 रनों के स्कोर खड़ा किया। कैमूर की ओर से वसीम अली ने सबसे अधिक 45 रन बनाए। इसके अलावा प्रिंस ने 37,विक्रम सिंह ने 32,विकास पटेल ने 30 रन बनाए।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

रोहतास की ओर से तरुण ने 32 रन खर्च करके 3 विकेट और सागर, कुमार एस व अंशु ने दो-दो विकेट अपने नाम किये। इनके अलावा मैच में एक-एक विकेट मनीष और ओंकार को मिला।

कैमूर द्वारा दिये लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहतास के बैटरों ने भी शुरु में सधी हुई शुरुआत की। एक समय रोहतास की टीम 3 विकेट पर 113 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन वसीम ने अपनी गेंदबाजी से रोहतास के मध्यक्रम को तोड़ दिया और फिर रोहतास की पूरी टीम मात्र 148 रनों पर ही ढेर हो गयी। हालांकि रोहतास डिस्ट्रिक्ट की ओर से 68 रन बनाकर तरुण ने एकल संघर्ष किया लेकिन उनका संघर्ष भी काम नहीं आया। रोहतास की ओर से तरुण के अलावा राहुल ने 30, सिद्धार्थ ने 15 व मनीष ने 11 रन बनाए।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

कैमूर की ओर से वसीम के 4 विकेट के अलावा विकास पटेल व मो परवेज ने दो-दो विकेट और धनेश चौहान ने एक विकेट लिया। शाहाबाद जोन इंटर डिस्ट्रिक्ट हेमन ट्रॉफी के मैच में निर्णायक की भूमिका बीसीए से भेजे गये जमुई के अमित वर्मा और अभिषेक बिहारी द्वारा निभाया गया।

रविवार से शुरू हुए इस प्रतियोगिता के दौरान जगजीवन स्टेडियम में बीसीए उपाध्यक्ष दिलीप सिंह के अलावा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह, सचिव अजय कुमार सिंह,उपाध्यक्ष इनोक राय दास, पूर्व सचिव राकेश कुमार बबलु,कोषाध्यक्ष कमलाकर उर्फ मुरली तिवारी,पूर्व खिलाड़ी आजाद अली सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के आयोजन के सबंध में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि यह प्रतियोगिता लीग आधार पर आयोजित किया जा रहा है जो 4 मार्च तक चलेगा। बताया कि इस प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के पांच जिले जिसमें मेजबान कैमुर के अलावे रोहतास,औरंगाबाद, भोजपुर और बक्सर शामिल हो रही है। सोमवार को जगजीवन स्टेडियम में कैमुर का दूसरा मुकाबला औरंगाबाद से होगा।

बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में भागलपुर के कुमार गौरव का नाबाद शतक

बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में दरभंगा जीता, शिवहर हारा

बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट वेस्टर्न जोन में पूर्वी चंपारण की टीम जीती

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles