शेरघाटी। शहर के रंगलाल हाईस्कूल खेल परिसर में चल रही शेरघाटी प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी सारण ने रफीगंज वारियर्स को 7 विकेट से हराया।
टॉस रफीगंज वारियर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। रफीगंज वारियर्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी सारण की टीम 13.2 ओवर में सात विकेट पर 114 रन बना कर मैच जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
रफीगंज वारियर्स : 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट आर्यन गुप्ता 10 रन, मो अकबर 29 रन, विशाल कुमार राय 12 रन, अमजोत सिंह 19 रन, प्रियरंजन कुमार 22 रन, अतिरिक्त 12 रन, राहुल रॉक 1/16, प्रवीण कुमार सिंह 3/18, सूरज 3/32,आकाश सिंह 2/3, रौशन 1/2
त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी सारण : 13.2 ओवर में तीन विकेट पर 114 रन, जितेंदर कुमार 20 रन, आकाश सिंह 24 रन, सूरज 31 रन, विवेक गब्बर 24 रन, राहुल देव कुमार 1/21, सुमन कुमार 2/20