27 C
Patna
Thursday, November 30, 2023

टाउन क्रिकेट क्लब ने जीता Madhubani District Cricket League का खिताब

मधुबनी। मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के द्वारा आयोजित मधुबनी जिला लीग सत्र 2022-23 का खिताब टाउन क्रिकेट क्लब ने जीत लिया है। बेलाही के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में टाउन क्रिकेट क्लब नेटीम ने टाउन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी को 74 रनों से हराया।

टाउन क्रिकेट क्लब की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 218 रन बनाये। संजय यादव ने 88 गेंदों पर 99 रन, अंकित मिश्रा ने 25 गेंदों पर 34 रन और आदर्श सिंह ने 23 गेंदों पर 22 रन बनाया।
टाउन क्रिकेट एकेडमी की ओर से विक्की राज, उज्जवल कुमार सिंह, प्रफुल्ल प्रभाकर और रॉबनिश ने 2-2 विकेट लिया।

जबाब में टाउन क्रिकेट एकेडमी की टीम 24.4 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। सृजन कश्यप ने 28 गेंदों पर 11 रन, सिद्धार्थ सिंह 31 गेंदों पर 32 रन, रवि कुमार ने 14 गेंदों पर 18 रन, रॉबनिष ने 23 गेंदों पर 26 रन, विक्की राज ने 12 गेंदों पर 14 रन और उज्ज्वल कुमार ने 9 गेंदों पर 18 रन बनाया।

टाउन क्रिकेट क्लब टीम की ओर से आदर्श सिंह ने 31 रन देकर 3 विकेट, अंकित मिश्रा ने 30 रन देकर 4 विकेट और अरुण एवं सूरज सिंह को 1-1 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजय यादव को बेलाही के समाजसेवी पूर्व मुखिया अजय झा के हाथों प्रदान किया गया।

फाइनल मैच के उपरांत पारितोषिक वितरित समारोह में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज संजय यादव, टूर्नामेन्ट का सर्व श्रेष्ठ गेंदबाज आदित्य राज, टूर्नामेन्ट का उभरता खिलाड़ी चंद्रेश ठाकुर, मैन ऑफ द सीरीज आदित्य राज को प्रदान किया गया।

टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले अमित कुमार, प्रकाश पांडेय, सुरेंद्र नारायण सिंह, प्रफुल्ल कर्ण और सुनील झा को भी सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व में जिला का प्रतिनिधित्व किये हुए खिलाड़ी अर्जुन सिंह “बिंदे”, धीरेंद्र कुमार ठाकुर, ओम सुभंगम, रवि नारायण कर्ण, धीरेंद्र ठाकुर को भी सम्मानित किया गया। संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने घोषणा की कि बहुत जल्द अंडर 16, अंडर 19 व हेमन ट्रॉफी टीम चयन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव के हाथों विजेता टीम टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी की टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया।

उप विजेता टीम टाऊन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम को विस्फी विधानसभा क्षेत्र के जद यू प्रत्याशी मनोज कुमार के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।

मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू, सोहन झा, पवन झा,मिहिर झा, पूर्व मुखिया अजय झा, ललित कुमार झा, दिलीप झा, राजेश झा, ईशान झा, प्रीति कुमारी, नियाशा कुमारी, अमर जी, अपूर्व कुमार, ललित झा, रमन जी, सूर्यमोहन झा, पूर्व मुखिया अजय कुमार झा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights