हरियाणा के दिघल में आयोजित 34वीं फेडरेशन कप नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय रनर अप की ट्रॉफी संग कांस्य पदक लेकर लौटने वाली 19 सदस्यीय टीम का भव्य स्वागत गाजे बाजे के साथ राजेंद्र नगर स्टेशन पर किया गया। वहां से पूरी टीम बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन विधानपर्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय के आवास पर पहुंची,जहां बिहार हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों के साथ सामूहिक भोज में टीम के सभी सदस्य शामिल हुए।

संघ के चेयरमैन विधान पार्षद श्री राय ने सभी खिलाड़ियों को फूल माला , बुके एवं शॉल देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी खेलाओ की दिशा में हर कदम पर आप सभी के साथ खड़ा हूं। आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर बिहार हैंडबॉल की बेटियो द्वारा बिहारवासियों को दिया गया यह ट्रॉफी सम्मान नौनिहालों के लिए प्रेरणास्रोत होगा। अगले प्रतियोगिता में विजेता ट्रॉफी के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा।

मौके पर बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह, ठाकुर विनोद सिंह पप्पू, वशिष्ठ कुमार, उमेश कुमार, मिंटू कुमार सहित अन्य थे।

सम्मानित होने वालो में टीम मैनेजर मो इमरान, कोच कुंदन कुमार, रेफरी चंदन कुमार, टीम कैप्टन बिहार पुलिस की खुशबू कुमारी, रोहिणी कुमारी, खुशबू कुमारी , सुमन कुमारी, खुशबू कुमारी , गायत्री कुमारी, मनीषा कुमारी, चंदा कुमारी, निशा कुमारी, अंशु कुमारी, अनन्या आनंद, सारण से निधि कुमारी , पुष्पा कुमारी, निधि , सुषमा कुमारी , प्रिया कुमारी, कल्पना कुमारी शामिल थे।

गौरतलब है कि हरियाणा के दिघल में 1 से 4 मार्च तक आयोजित प्रतिष्ठित नेशनल प्रतियोगिता में अपने पूल के पहले मैच में हिमाचल को 19 – 08 जबकि तीसरे मैच में मध्यप्रदेश को 24 – 14 गोल के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में चैंपियन टीम हरियाणा से कड़ा मुकाबला हुआ जिसमे पराजित होने की वजह से फाइनल में खेलने से चुकी बिहार की बेटियो ने पहली बार पदक की दौड़ में शामिल हो कांस्य पदक लेकर इतिहास रच डाला। बिहार टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते पूरे प्रतियोगिता में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराया था।
