30 C
Patna
Thursday, April 25, 2024

Begusarai Under-19 Cricket League में तेघरा क्रिकेट क्लब और बेगूसराय क्रिकेट क्लब जीते

बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग में तेघरा क्रिकेट क्लब और बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। तेघरा क्रिकेट क्लब ने एकतरफा मुक़ाबले में बछवारा क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने एक तरफा मुकाबले में मटिहानी क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया।

पहला मैच

बछवारा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बछवारा क्रिकेट क्लब की तरफ से शिवम ने 55 रन बनाए जिसकी मदद से बछवारा क्रिकेट क्लब की टीम 26.4 ओवर में 10 विकेट पर 115 रन बनाने में सफल रही। तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित ने 5 विकेट जबकि अमृतांशु और रजनीश ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम ने अंकित के 43 रन और कार्तिक के 23 रन की बदौलत मात्र 16 ओवर में 116 रन बनाकर मटिहानी क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हरा दिया। बछवारा क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांशु ने 2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच अंकित को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष राजनयन द्वारा प्रदान किया गया। मौके पर राजीव कुमार उर्फ कक्कू, सरवन अर्क, रणवीर, कन्हैया, वीरेश आदि उपस्थित रहे।

Begusarai Under-19 Cricket League

दूसरा मैच

बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने एक तरफा मुकाबले में मटिहानी क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया। आदित्य ने बनाए नाबाद 70 रन और झटके 2 विकेट बने मैन ऑफ द मैच।

मटिहानी क्रिकेट क्लब के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मटिहानी क्रिकेट क्लब की तरफ से अनुभव ने 33 रन बनाए जिसकी मदद से मटिहानी क्रिकेट क्लब की टीम 25 ओवर में 10 विकेट पर 133 रन बनाने में सफल रही। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से कुमुद ने 3 विकेट जबकि आदित्य और आर्यन ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने आदित्य के 70 रन (34 बॉल) और युवराज के 54 रन (22 बॉल) की बदौलत मात्र 9 ओवर में 138 रन बनाकर मटिहानी क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हरा दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights