39 C
Patna
Friday, April 19, 2024

सुखदेव नारायण क्रिकेट : रणजी प्लेयर साहिल राज ने ऑईकॉन स्कूल को बनाया चैंपियन

पटना। आईकॉन पब्लिक स्कूल ने 35वीं ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में एसडीवी पब्लिक स्कूल को 3 विकेट से हराया। झारखंड की ओर से रणजी खेलने वाले साहिल राज ने आईकॉन पब्लिक की ओर से खेलते नाबाद 55 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम कर किया।

इंदु नारायण फाउन्डेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में उर्जा स्टेडियम पटना के टर्फ विकेट पर खेले गए डेनाइट फाइनल मैच में हरेक चौके छक्के पर ढोल, नगाडे बज रहे थे। खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर था हर लोग सुखदेव क्रिकेट की प्रशंसा करते हुए सुने गए।

आईकॉन पब्लिक स्कूल की ओर से खेल रहे झारखंड के रणजी प्लेयर साहिल राज (नाबाद 55 रन) को एम्स पटना के निदेशक डा.संजीव कुमार ने मैन आफ द मैच अवार्ड से नवाजा।

फाइनल मैच का शुभारंभ से पूर्व स्व. सुखदेव नारायण, स्व. जी. एम. सिन्हा, स्व. शान्ता रानी मलतीयार, स्व. अशोक अग्रवाल, स्व. डा.अजय भगत, स्व. दु नारायण को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

आईकॉन पब्लिक स्कूल के शांतनु चन्द्रा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया।

फाइनल मैच  का उद्घाटन जदयू प्रवक्ता, राजीव रंजन प्रसाद, बी.एन कॉलेज के पूर्व प्रचार्य डा. किरण कुमार मलतीयार, डा. तिलक राज गांधी, बिहार क्रिकेट संध के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, एच. एल गुलाटी ने किया। सबों का स्वागत प्रतियोगिता के सचिव विजय कुमार चुन्नू ने पौधा देकर किया।   

मैच के अंपायर आशीष सिन्हा, अतेन्द्र कुमार थे। राधव कुमार चौधरी ने लाइव स्कोरिंग व प्रियांशु ने मैनुएल स्कोरिगं की।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेम कुमार, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सभी अतिथियों ने कहा कि विजय कुमार नारायण चुन्नू सुखदेव क्रिकेट का लगातार 35 वर्षों से आयोजन कर स्कूली प्रतिभा की तलाश कर रहे हैं यह काबिलेतारीफ है।

शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल के सत्यम झा को उदयीमान खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।

पटना एम्स के निदेशक डा.संजीव कुमार, बी एन कालेज के पूर्व प्रचार्य किरण कुमार मलतीयार, कमल नेपानी, पो.रमेश प्रसाद,रण्जी क्रिकेटर अशोक कुमार, निखिलेश रंजन, सुमित आनंद ने विजेता, आई कोन पब्लिक स्कूल, उप विजेता.एसडीवी पब्लिक स्कूल के सभी खिलाड़ियों को अशोक अग्रवाल अवार्ड, मैन आफ द सीरीज .शांतनु चन्द्रा को इलीट Sport मैनेजमेंट दयाल फाउन्डेशन अवार्ड, सर्वश्रेष्ट गेंदबाज उत्कर्ष को सती शिरोमणी देवी अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अंकुश को माधवा नन्द सहाय अवार्ड, उदयीमान आलराउंडर जीराल पटेल को जी.एम सिन्हा अवार्ड, उदयीमान खिलाडी सत्यम झा एवं मैन आफ द मैच बने साहिल राज को शान्ता रानी मलतीयार अवार्ड, अंपायर आशीष सिन्हा, राजेश कुमार, यतेन्द्र कुमार को डा. अजय भगत अवार्ड, स्कोरर, प्रियांशु कुमार को नरेश कुमार सिन्हा अवार्ड, कामेन्टेटर अजय अम्बष्ट, मृत्युंजय झा, संदीप कुमार को बी आर गांधी अवार्ड, आफिसियल राधव को मदन मोहन प्रसाद अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार, डा. कुंदन, उज्जवल सिंह, अंजनी कुमार सिन्हा, विजय शंकर,सरोज नारयण, पूजा सिन्हा, सचिन, नेहा, अशोक कुमार उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg

संक्षिप्त स्कोर

एसडीवी पब्लिक स्कूल : 134/10 (25ओवर), मुकेश 44 (5 चौका,1 छक्का) नन्द किशोर 37 रन ( 4 चौका, 1 छक्का), उत्कर्ष 3/20, अभिषेक 2/20

आईकॉन पब्लिक स्कूल : 135/7 (22.5 ओवर), साहिल राज नाबाद 55 रन (2 चौका, 3 छक्का), फैजल नाबाद 26 रन ( 2 चौका, 2 छक्का) अमन 11 रन, हर्ष 16 रन, मुकेश 3/35, अजीत 2/18,पंकज 2/16

This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg

टूर्नामेंट के स्टार
आई कोन पब्लिक स्कूल के शांतनु चन्द्रा : मैन आफ द सीरीज
आई कोन पब्लिक स्कूल के उत्कर्ष :  सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
संत पाल इंटरनेशनल के अंकुश राज : सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
देव पब्लिक स्कूल के जीराल पटेल : उदयीमान आलराउंडर
सेमफोड पब्लिक स्कूल के सत्यम झा :  उदयीमान खिलाडी
आई कोन पब्लिक स्कूल के साहिल राज : मैन ऑफ द मैच

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights