आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में स्टूडेंट इलेवन ब्लू ने राइजिंग स्टार को 85 रन से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट इलेवन ब्लू ने 35 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। स्टूडेंट इलेवन किकेट क्लब ब्लू की तरफ से अजय ने सर्वाधिक 63 रन, रोहित ने 53 रन, वरुण ने 39 रन, कनिष्क हर्षवर्धन ने 34 रन, मनीष चौबे ने 25 रन तथा सुमित मौर्या ने 21 रनों का योगदान किया।
राइजिंग स्टार की तरफ से नंदकिशोर ने सर्वाधिक 3 विकेट, रितेश तथा अनीश को दो-दो विकेट, सूरज और निशांत को एक-एक विकेट मिला।
276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार की पूरी टीम 191 रन बनाकर आउट हो गई। राइजिंग स्टार की तरफ से राहुल ने सर्वाधिक 73 रन, सूरज श्रीवास्तव ने 65 रन तथा आदित्य ने 31 रनों का योगदान किया। स्टूडेंट इलेवन ब्लू की तरफ से वरुण राज ने सर्वाधिक 5 विकेट, मनीष चौबे ने दो विकेट, कनिष्क तथा सुमित मौर्या ने एक-एक विकेट लिया। इस प्रकार स्टूडेंट इलेवन ब्लू ने यह मैच 85 रनों से जीत लिया।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच वरुण राज रहे। आज के मैच के निर्णायक समीर एवं अविनाश थे, स्कोरिंग अमर ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सीनियर खिलाड़ी आकाश कुमार, देव, धीरज कुमार, समीर उपस्थित थे। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू ) ने दी।


