पटना। मोइनुल हक स्टेडियम (moinul haq stadium) के बाहरी परिसर में आयोजित रामानंद तिवारी मेमोमियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट (Ramanand Tiwari inter school under-14 cricket tournament) के अंतर्गत बुधवार को खेले गए प्री.क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नंदन के शानदार बैटिंग की बदौलत स्टार एकादश ने सदरे आलम मेमोरियल हाई स्कूल को सात विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन (sardar patel sports Foundation) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में आज एक प्री.क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। सदरे आलम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित समय में फेंके गए 18.5 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट हो गई। असद ने 48 रन में पांच चौका एवं तीन छक्का लगाया। समीर ने 18 रन, क्षितिज ने 17 रन बनाए। विशाल व लवन्या ने दो-दो विकेट क्रमश: चार एवं 26 रन देकर लिए। चार बल्लेबाज रन आउट हुए।
जवाब में खेलते हुए स्टार एकादश के बल्लेबाजों ने 11.1 ओवर में तीन विकेट पर 115 रन बना कर अपनी टीम को सात विकेट से विजयी बनाते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। नंदन ने 26 गेंद पर आठ चौका एवं एक छक्का के सहारे 52 रन बनाए। इसी के लिए नंदन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुन्ना कुमार ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
सदरे आलम मेमोरियल हाईस्कूल -18.5 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट। असद-48 रन, समीर-18रन, क्षितिज- 17 रन, अतिरिक्त- 6 रन, विशाल- 2/4लवन्या- 2/26, रन आउट-4
स्टार एकादश-11.1 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन । नंदन-52 रन, लवन्या-15 रन, आदित्य प्रकाश-13 रन, अतिरिक्त 23 रन, असद-1/7, रोहित-1/11, रन आउट-1