मधुबनी के खुटौना हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित स्वर्गीय शंभू शरण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने दरभंगा की टीम को 2 विकेट से हराया।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दरभंगा की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 223 रन बनाये। आयुष ने 38 , त्रिपुरारी ने 100 बनाए। कुमार श्रेय ने 3 विकेट और अर्णव किशोर ने दो विकेट चटकाये।

जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 8 विकेट पर 224 रन बना कर मैच दो विकेट से जीत लिया। अर्णव किशोर ने 61, हर्ष राज ने 70 और रिषभ रंजन ने 35 रन बनाये। राहुल ने चार विकेट चटकाये। मैन ऑफ द टूर्नामेंट आयुष कुमार (दरभंगा) रहे। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ऋषभ को दिया गया। आयुष को फ्रिज और ऋषभ को पुरस्कार स्वरूप कूलर दिया गया।

इस टूर्नामेंट पर विजेता टीम ने को 75000 और उपविजेता 50000 का पुरस्कार राशि झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल के द्वारा दिया गया। इस टूर्नामेंट का अगले साल और भव्य आयोजन कराया जाएगा। बिहार ,यूपी, झारखंड के तमाम टीमें शिरकत करेंगी। इस अवसर पर टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष गुलाम सरवर ,सचिव रुपेश कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक, संयोजन कुणाल कुमार टीम मैनेजमेंट राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।
- बिहार राज्य अंडर-7 एवं अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता शुरू
- राज कुमार वर्मा मेमोरियल क्रिकेट में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस की दोनों टीमें विजयी
- मुजफ्फरपुर क्रिकेट सुपर सिक्स : रोमांचक मुकाबले में भारती क्लब की जीत
- बीसीए अंतर जोनल अंडर-16 क्रिकेट में टीम रेड की शानदार जीत
- बिहार वीमेंस खो-खो लीग में पिंक पॉयनियर्स, ग्रीन जायंट्स व सिल्वर स्टार्स का विजय अभियान जारी
- टी20 गली क्रिकेट नेशनल लीग का चैंपियन बना बिहार ग्रीन