पटना। आगामी एशियन गेम्स प्रतियोगिता की तैयारी के लिए राष्ट्रीय कबड्डी टीम के प्रशिक्षण के लिए कंकड़बाग ‘पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर को अपने उत्कृष्ट संसाधन और सुविधाओं के कारण राष्ट्रीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण ने बताया कि 4 मई से 19 मई तक 15 दिनों के लिए यह प्रशिक्षण शिविर यह लगेगा जहां राष्ट्रीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी एशियन गेम्स की तैयारी करेंगे। इस संदर्भ में बिहार राज्य कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुमार विजय की ओर से अनुरोध पत्र हमें प्राप्त हुआ जिसकी तत्काल स्वीकृति हमलोगों ने दे दी।
आगे श्री शंकरण ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि बिहार को इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया है। देश के बेहतरीन खिलाड़ी इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे जिससे बिहार के प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। यह बिहार के खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहित करेगा।
राष्ट्रीय कबड्डी टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए बिहार को चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, सचिव श्रीमती बन्दना प्रेयषी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण और निदेशक पंकज राज ने प्रशिक्षण शिविर के लिए सरकार द्वारा हर संभव संसाधन और सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और शिविर में आने वाले प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।



