पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा आयोजित अंडर-23 आयु वर्ग की एक दिवसीय टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम के चयन के लिए जगजीवन स्टेडियम में ट्रायल प्रारंभ हुआ। ट्रायल के पहले दिन कुल 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
ट्रायल में जूनियर चयन समिति के चेयरमैन मनीष ओझा, सदस्य अनंत प्रकाश, प्रभात कुमार और ट्रायल कोर्डिनेटर डी के पाल उपस्थित रहे। चयन समिति के चेयरमैन मनीष ओझा ने बताया की पहले दिन सभी अनिबंधित खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र आदि की जांच के बाद ट्रायल में शामिल किया गया। शनिवार को सभी खिलाड़ियों को बुलाया गया है। शनिवार को खिलाडियों के फिटनेस आदि की भी परख की जाएगी।