पुणे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में सातवां दोहरा शतक लगाकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकार्ड तोड़ा ।
कोहली के अब टेस्ट क्रिकेट में 26 और वनडे में 43 शतक हैं । उन्होंने कुछ समय के लिये आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डान ब्रैडमेन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 150 प्लस स्कोर करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था । इसके बाद हालांकि उन्होंने दोहरा शतक जड़ डाला।
ब्रैडमेन ने अपने कैरियर में आठ बार 150 से अधिक रन बनाये थे लेकिन उनके नाम 12 दोहरे शतक हैं।
कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जमाने के आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकार्ड की भी बराबरी की। कोहली और पोंटिग के नाम अब टेस्ट कप्तान के तौर पर 19 शतक हैं। कोहली का टेस्ट क्रिकेट में यह 26वां शतक है जबकि इस साल में यह पहला टेस्ट शतक है।