34 C
Patna
Wednesday, April 17, 2024

पटना में स्कूली खेल महाकुंभ पांच नवंबर से, नाम है ‘खेलोज’

पटना। राजधानी पटना में आगामी 5 नवंबर से स्कूल खेलों का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। इस खेल महाकुंभ का नाम है ‘खेलोज’। इसका आयोजन पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में किया जायेगा।

कुल नौ खेलों की स्पर्धाएं होंगी आयोजित
इसकी जानकारी देते हुए यूनाइटेड कंट्री यूथस फेडरेशन के सीईओ हुसैन अख्तर ने बताया कि 14 नवंबर तक चलने वाले इस स्कूली खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेबुल टेनिस और टेनिस और बैडमिंटन खेल का आयोजन किया जायेगा।

एथलेटिक्स में होंगी ये स्पर्धाएं
एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 4×100 मीटर रिले, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, हाईजंप और लॉग जंप की स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी।

इन खेलों में केवल अंडर-19 के प्लेयर
फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी और खो-खो में केवल अंडर-19 एज ग्रुप के प्लेयर हिस्सा लेंगे। फुटबॉल और वॉलीबॉल केवल बालक वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी जबकि बास्केटबॉल, कबड्डी और खो-खो में बालक और बालिका दोनों वर्गों की टीमों की प्रतिभागिता होगी।

इन गेमों में अंडर-14 व अंडर-19 दोनों प्लेयरों की सहभागिता
एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस और टेनिस में अंडर-14 और अंडर-19 दोनों एज ग्रुप के बालक व बालिका प्लेयर हिस्सा लेंगे।

कुल 30 स्कूलों की सहभागिता
खेलोज के प्रवक्ता सूरज कुमार ने बताया कि इस स्पोटर्स फेस्टिवल में अबतक 30 स्कूलों की टीमों की प्रविष्टि प्राप्त हो चुकी है, जिसमें पटना के 28 व दो टीमें आरा व रोहतास की है। इन सभी इवेंटस में कुल 2500 से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

हर गेम के अलग-अलग संयोजक
खेलों के सफल संचालन के लिए हर खेलों के लिए अलग-अलग संयोजक नियुक्त किये गए हैं। एथलेटिक्स के संयोजक नन्दू सिंह होंगे। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस इवेंट से प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का बेहतर विकल्प भी मिलेगा। प्रेसवार्ता के दौरान खेलोज की प्रबंधन टीम पैंटेड येलो प्राइवेट लिमिटेड, उम्दा व कंट्री यूथ के सभी अधिकारियों संग खेलों के संयोजक पंकज पांडेय, मुलाल, मनोज कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights