मधेपुरा। मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में रासबिहारी विद्यालय के मैदान में दो दिवसीय ग्रामीण कबड्डी लीग का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय ग्रामीण कबड्डी लीग के फाइनल में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा 49 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया जबकि माया विद्या निकेतन मधेपुरा दूसरे स्थान पर रहा। पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर के रूप में होली क्रॉस के रूपेश कुमार को मारुति सुजुकी की ओर से सम्मानित किया गया।
समापन समारोह की अध्यक्षता मधेपुरा जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश प्रमुख संघ अध्यक्ष जय कांत यादव ने किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबला का शुभारंभ किया। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मधेपुरा जिला कबड्डी संघ कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर मधेपुरा के ग्रामीण इलाके छिपी प्रतिभा को कबड्डी संघ एक मंच देने का काम कर रही है। कबड्डी संघ को मैं व्यक्तिगत रूप से हमेशा सहयोग देता हूं।
कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने कबड्डी के साथ-साथ अन्य खेलों का विकास के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं मैं इनका दिल से साधुवाद देता हूं।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में मधेपुरा जिला कबड्डी संघ रेफरी बोर्ड चेयरमैन मनीष कुमार, प्रवीण कुमार ,कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार, नीरज कुमार, गौरी कुमार, रितेश रंजन ,अविनाश कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई कार्यक्रम में भूपेंद्र मंडल विश्वविद्यालय के क्रीडा उप सचिन शिव शंकर मिश्रा, मधेपुरा जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष देवराज हर्ष, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, प्रवक्ता मानव कुमार सिंह, निजी विद्यालय संघ के सचिव चंद्रिका यादव, सार्क इंटरनेशनल से पब्लिक स्कूल के निदेशक शब्बू जी, तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र ,जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहन मंडल ,जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामकृष्ण यादव, बैडमिंटन संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत यादव, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, गोपी कृष्ण वीडियो, देवाशीष पासवान, पीटीआई रामकृष्ण यादव, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के चयन समिति के सदस्य सुमित कुमार, रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप कुमार मौजूद थे मंच संचालन जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया सचिव श्री कुमार ने बताया कि ग्रामीण कबड्डी लीग में चयनित खिलाड़ी 28से30 सितंबर तक पटना में आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण कबड्डी लीग प्रतियोगिता में मधेपुरा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
12
previous post