32 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

मेसी को छठी बार मिला फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब

मुंबई। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी छठी बार फीफा ‘प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ के ख़िताब से सम्मानित किया गया है। और महिला खिलाड़ियों में पहली बार फीफा ‘वूमेन ऑफ द ईयर’ की ट्रॉफी मेगन रपिनो ने जीता।

इटली के मिलान में आयोजित किए गए समारोह में अमेरिकी टीम की कोच जिल एलिस को ‘सर्वश्रेष्ठ महिला कोच’ के अवार्ड से नवाजा गया।

फीफा बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर की रेस में मेसी और क्रिस्चियानो रोनाल्डो के नाम आगे चल रहे थे लेकिन लास्ट में जीते दिग्गज फुटबॉलर मेसी ही। वैसे तो, रोनाल्डो इस कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं गए थे। बेस्ट फीफा प्लेयर के अलावा अगर फुटबॉल जगत में सर्वश्रेष्ठ कोच की बात करें तो ये अवार्ड लीवरपूल के क्लब मैनेजर जर्गन क्लॉप के नाम रहा।

वहीं बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड भी लीवरपूल टीम के एलिसन के नाम रहा।लास्ट में बेस्ट महिला गोलकीपर का अवार्ड नीदरलैंड की खिलाड़ी वैन वीनेदाल के नाम रहा जो कि एटलिको मैड्रिड फुटबॉल क्लब से भी खेलती हैं। इनकी पतनी में नीदरलैंड ने फीफा महिला फुटबॉल विश्वकप 2019 में फ़ाइनल तक का सफर तय किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights