मोतिहारी। सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला अंडर-16 फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद रॉयल किंग्स इलेवन अगरबा ने स्पोट्र्स क्लब, मोतिहरी को 3-1 से हराया।
खेल के चौथे मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 9 यश कुमार ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली जो मध्यांतर तक कायम रहा। मध्यांतर के बाद रॉयल किंग्स अगरवा के जर्सी नंबर 8 मोहम्मद शमी ने खेल के 50वें मिनट, 52वें मिनट और 69वें मिनट पर अपना हैट्रिक लगाते हुए टीम के लिए तीन गोल किए जो अंत तक कायम रहा।
आज के मैच में रेफरी विशाल कुमार, असिस्टेंट रेफरी मुजीब उर रहमान, अनिमेष कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता थे। 9 फरवरी को सीनियर डिवीजन का पहला सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स क्लब, मोतिहारी और आरडीपीएस के बीच खेला जाएगा जबकि सीनियर डिवीजन का दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 फरवरी को ब्रावो एथलेटिक क्लब मोतिहारी बनाम अनुज मेमोरियल क्लब मेहसी के बीच खेला जाएगा। 11 फरवरी को अंडर 12 का फाइनल मुकाबला आरडीपीएस बनाम स्पोर्ट्स क्लब के बीच होगा और 12 फरवरी को सीनियर डिविजन का फाइनल मुकाबला रामदयाल प्रसाद साह की पुण्यतिथि के अवसर पर खेला जाएगा।


