सासाराम। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही 19वीं सुनील ज्वाला स्मृति रोहतास जिला क्रिकेट लीग के तीसरे क्वार्टरफाइनल में रोहतास इलेवन ने विक्रमगंज इलेवन को सात विकेटों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
विक्रमगंज इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्रमगंज इलेवन ने 24.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाये।
फिराक खान ने 33 रन, अंशु कुमार ने 25 रन, राहुल कुमार ने 22 रन, सिद्धार्थ कुमार ने 19 रन बनाये।
मनीष कुमार ने 5 ओवर में 18 रन देकर 2, तरुण कुमार ने 5 ओवर में 12 रन देकर 3, पप्पू कुमार ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2, बिमिलेश पाण्डेय ने 2.1 ओवर में 31 रन देकर 2 एवं अपित ने एक विकेट लिया।
145 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास इलेवन की टीम मात्र 17 ओवरों में ही तीन विकेट पर 145 रन बना कर लक्ष्य को पूरा कर लिया। रोहतास इलेवन की तरफ से तरुण कुमार ने 45 गेंद पर नाबाद 51 रन, करन कुमार ने 39 गेंद में 30 रन, गुलरेज ने 16 गेंद पर 22 रन बनाये।
मुकेश ने 1 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट, राहुल तिवारी ने 2 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट, फिराक खान ने 1 ओवर में 17 रन 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच रोहतास इलेवन की ओर से तरुण कुमार रहे।