19
पटना। आगामी 14 जनवरी 2023 को बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में स्थानीय बांकीपुर क्लब के पास बिहार बीच सॉकर का ट्रायल सह ट्रेनिंग का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दी।
यह जानकारी देते हुए बिहार फुटबाल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन ने बताया कि बिहार बीच सॉकर टीम आगामी 26 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित पहली बीच सॉकर नेशनल चैंपियनशिप जो सूरत (गुजरात) में आयोजित की जाएगी, इसमें हिस्सा लेगी।