19 C
Patna
Wednesday, March 22, 2023

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल : बंगाल ने हासिल की विशाल बढ़त

इंदौर। बंगाल ने शनिवार को यहां गत चैम्पियन मध्य प्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल में कुल 547 रन की विशाल बढ़त हासिल कर तीन सत्र में दूसरी बार रणजी ट्राफी फाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया।

बंगाल की टीम ने पहली पारी में 268 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी और उसने चौथे दिन नौ विकेट पर 279 रन पर दूसरी पारी घोषित की। अगर रविवार को पांचवें दिन सेमीफाइनल मैच ड्रॉ रहता है तो बंगाल पहली पारी के आधार पर फाइनल में पहुंच जायेगा।

पहली पारी के शतकवीर अनुस्तुप मजूमदार ने बीती रात के नौ रन के स्कोर को 80 रन में तब्दील किया जिसके बाद बायें हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने उन्हें संदिग्ध पगबाधा फैसले में आउट किया।

पहली पारी में 120 रन बनाने वाले मजूमदार फिर बंगाल के लिये शीर्ष स्कोरर रहे। मजूमदार के आउट होने के बाद बंगाल के बायें हाथ के स्पिनर प्रदीप्ता प्रमाणिक आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 101 गेंद में नाबाद 60 रन (तीन चौके, पांच छक्के) बनाकर टीम की बल्लेबाजी की गहराई दिखायी।

प्रमाणिक और ईशान पोरेल (नाबाद 01 रन) ने मध्य प्रदेश के गेंदबाजी आक्रमण को हताश किया क्योंकि कप्तान मनोज तिवारी अपने बल्लेबाजों को फाइनल से पहले कुछ जरूरी अभ्यास कराना चाहते थे। बंगाल ने सुबह दो विकेट पर 59 रन से खेलना शुरू किया जिसके बाद मजूमदार और सुदीप घरामी ने रन जोड़ना जारी रखा। पर ऑफ स्पिनर सारांश जैन ने तीसरे विकेट की इस 85 रन की महत्वपूर्ण भागीदारी का अंत किया। मजूमदार ने फिर तिवारी (15 रन) के साथ 39 रन की उपयोगी भागीदारी की।

मध्य प्रदेश के लिये जैन ने 103 रन देकर छह और कुमार कार्तिकेय ने 63 रन देकर तीन विकेट झटके। रणजी ट्राफी फाइनल मैच 16 फरवरी से शुरू होगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles