अहमदाबाद। पहले हाफ के आखिरी पांच मिनट के बाद हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ियों ने खेल दिखाया वह काबिलेतारीफ रहा और उसी के दम पर उन्होंने बेंगलुरु वुल्स को 33-30 से हराया।
पहले हाफ के आखिरी पांच मिनट के समय बेंगलुरु वुल्स 16-9 से आगे था। इसके बाद हरियाणा ने अंक बटोरना शुरू किया और पहले हाफ की खेल समाप्ति के समय वह एक अंक से पीछे थी और स्कोर था 17-16 का। पहले हाफ में बेंगलुरु वुल्स ने रेड से 10, टैकल से 4, ऑल ऑल से 2 और अतिरिक्त से 1 अंक बटोरे। हरियाणा ने पहले हाफ में रेड से 8, टैकल से 6 और ऑल आउट से 2 अंक हासिल किये।
दूसरे हाफ में हरियाणा के खिलाड़ी पूरी तरह छाये रहे। मुकाबला कभी हरियाणा के पक्ष में तो कभी बेंगलुरु के पक्ष में और कभी बराबरी पर रहा। आखिरी रेड में हरियाणा के विकास खंडोला ने दो प्वायंट लाकर अपनी टीम को 33-30 से जीत दिला दी।
बेंगलुरु वुल्स की ओर से पवन सेहरावत उतना अच्छा नहीं खेल पाये पर रोहित कुमार ने सुपर टेन लगाया। उन्होंने कुल 12 अंक हासिल किये। पवन सेहरावत ने 7, मोहित सेहरावत ने 2, अमित ने 2, सौरभ नंदलाल ने 1 अंक हासिल किये। सुमित सिंह ने दो अंक हासिल किये।
हरियाणा के विकास खंडोला ने सुपर टेन लगाया और उन्होंने कुल 12 अंक अपनी झोली में डाले। विकास काले ने 6, विनय ने 5, धर्मराज चेरलाथन ने 3, नवीन ने 2, कुलदीप सिंह ने 2 अंक हासिल किये।
बेंगलुरु वुल्स ने रेड से 17, टैकल से 9, ऑल आउट से 2, अतिरिक्त से 2 अंक हासिल किये। हरियाणा स्टीलर्स ने रेड से 18, टैकल से 12, ऑल आउट से 2 और अतिरिक्त से 1 अंक हासिल किये।