39 C
Patna
Tuesday, April 16, 2024

स्टेट भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पटना के खिलाड़ियों का जलवा

छपरा। बिहार भारोत्तोलन संघ के तत्वावधान में सारण जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा आयोजित 7वीं चन्द्रगुप्त स्मृति यूथ भारोत्तोलन एवं 8वीं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2022 का समापन रविवार को सम्पन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र कुमार सिंह थे जिन्होंने अपने उद्गार में बताया कि खेल कूद या किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता हूं, मुझे अच्छा लगता है। मैं यह चाहता हूं कोई भी खिलाड़ी पैसे के अभाव में खेल से बंचित नहीं रहें। दोनों वर्गों में पटना जिला की टीम 361और418 अंक लेकर राज्य में अव्वल रही।

बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी ने अपने उद्गार में बताया कि बिहार भारोत्तोलन संघ अब धीरे धीरे नया-नया परीक्षण कर रहा हैं। कैसे बिहार का खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखा सके। इस वर्ष बिहार का एक खिलाड़ी भोला सिंह, जहानाबाद ने खेलो इण्डिया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया उसके साथ-साथ राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया। इसी वर्ष 13 वर्ष के कम आयु वर्ग के खिलाड़ी को जिनका चयन किया गया हैं उसके अन्दर भारोत्तोलन की प्रतियोगिता कराई जायेगी। दो वर्गों 11 और 13 से कम आयु के बच्चों का, खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। डा हरेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह,दीपक कुमार सिंह,राकेश कुमार श्रीवास्तव,अतुल जी, राकेश जी,भोग आटा,डा देवकुमार सिंह,मनोज वर्मा संकल्प, रजनीश भास्कर, सुरेश प्रसाद सिंह आदि।

प्रतियोगिता में सहयोग किया मिराज खान, संजीत कुमार सिंह, मुनेश्वर कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, सूरज कुमार सिंह, नीतीश पाण्डे, रचना पर्वत,आनन्द यादव, रिमझिम कुमारी, जय शंकर सिंह, सौरभ कुमार, टिवंकल आदि।

यूथ बालिका-45केजी=प्रथम स्थान-श्रेया चन्द्रा-पटना,37+47=84-केजी, तीनों वर्गों में गोल्ड मेडल दिया।
दूसरे स्थान-रिंकी कुमारी,30+35=65केजी उठाई।
तीसरे स्थान-सुभद्रा कुमारी,25+31=56केजी।
जूनियर बालिका-71केजी वर्ग में ,
प्रथम स्थान-
शालिनी कुमारी,60+76=136केजि उठाकर गोल्ड एवं बिहार का पूराना रिकॉर्ड भी तोड कर नया रिकार्ड
बनाया।
दूसरे स्थान-स्मीता कुमारी-33+39=72केजी उठाई।
तीसरे स्थान पर-राखी कुमारी-30+35=65केजी उठा कर तिहरा स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग-55केजी।
प्रथम-सन्नी कुमार-75+95=170केजी उठाकर गोल्ड मेडल ।दूसरा-राहुल कुमार-67+80=147केजी।
शिलभर मेडल
तीसरा-रनवीर कुमार-60+80=140केजी उठाकर ब्राज मेडल।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights