देवघर। देवघर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित देवघर प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए मैचों में औरेंज स्ट्राइकर्स और ग्रीन चिल्ली ने जीत हासिल की।
ब्लू रॉकर बनाम ऑरेंज स्ट्राइकर्स
ऑरेंज स्ट्राइकर्स में ब्लू रॉकर्स को 36 रन से हरा दिया। Orange striker के कप्तान गौरव झा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज स्ट्राइकर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट खोकर 168 रन बनाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज स्ट्राइकर्स के तरफ से पीयूष राज ने 50 गेंद खेलकर छह छक्के तीन चौकों की मदद से 69 रन शिवम ने 34 गेंद खेलकर 2 छक्के तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाए। ब्लू रॉकर्स के तरफ से गेंदबाजी करते हुए भानू प्रताप सिंह ने चार सूरज और विक्रम में एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू रॉकर्स की पूरी टीम 19 ओवर 5 गेंद में सभी विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई। ब्लू रॉकर्स के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सगराम मलिक ने 19 गेंद खेलकर 2 छक्के तीन चौकों की मदद से 29 रन चिंटू और विक्रम ने 15 /15 रनों का अपनी टीम के लिए योगदान दिया।

ऑरेंज स्ट्राइकर्स के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित शर्मा ने पांच , राज ने तीन और संजीव और अंकित ने एक-एक विकेट लिया।
आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले पीयूष राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका में शशि कुमार एवं अभिषेक कुमार थे और स्कोरर की भूमिका में निर्भय कुमार थे। आज के मैच में क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद थे।
सातवां मैच ग्रीन चिली बनाम येलो योर्कर्स
ग्रीन चिल्ली ने येलो यॉर्कर्स को 76 रन से हराया। ग्रीन चिल्ली के कप्तान महादेव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन चिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट खोकर 182 रन बनाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन चिल्ली के तरफ से रिकी शर्मा ने 45 गेंद खेलकर 4 छक्का और 8 चौकों की मदद से 73 रन दीपक प्रसाद ने 25 गेंद खेलकर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 36 रन बनाए।
येलो यॉर्कर्स के तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल रामुका ने पांच प्रियांशु और सुमंत ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी येलो यॉर्कर्स की पूरी टीम 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन ही बना पाई।
येलो यॉर्कर्स के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद ताहिर ने 23 गेंद खेलकर 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 32 रन विनीत कुमार ने 12 गेंद खेलकर 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाए ग्रीन चिल्ली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रिकी शर्मा ने चार आनंद प्रकाश ने तीन महादेव अमित और सौरव ने एक-एक विकेट लिया।
आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिकी शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका में इफ्तिखार सेख और मिंटू सिंह थे और स्कोरर की भूमिका में निर्भय कुमार थे। आज के मैच में क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद थे।