भागलपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट सीनियर 2023-24 के अंगिका जोन के छठे लीग मुकाबले में सोमवार को बांका ने गत चैंपियन भागलपुर को 81 रनों से पराजित किया।
मैच का टॉस बांका ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बांका की टीम राघवेंद्र प्रताप के शानदार 122 रन की मदद से 50 ओवर में सात विकेट पर 292 रन बनाये। बल्लेबाजी में बांका की ओर से राघवेंद्र ने शानदार 122 रन 129 गेंदों में बनाये। पुनीत यादव ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 65 गेंदों में 80 रन बनाया। इश्तियाक आलम ने 28 रन का योगदान दिया। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में सचिन ने 3 विकेट चटकाये। गोविंदा और विष्णु ने क्रमश एक-एक विकेट लिए।


भागलपुर की टीम ने 47.5 ओवर में 211 से बनाकर ऑल आउट हो गई। भागलपुर की ओर से बल्लेबाजी में बासुकीनाथ 54 रनों का योगदान दिया। सूर्यवंश ने 53 रन बनाए। कुमार गौरव ने 42 रन, विकास यादव ने 22 रन बनाए। बांका की ओर से गेंदबाजी में नवनीत ने महत्वपूर्ण 3 विकेट लिये। हिमांशु और पुनीत ने क्रमशः दो-दो विकेट लिये।

मैच में निर्णायक की भूमिका बीसीए पैनल के अंपायर नैयर अली (पूर्णिया) रजनीश कुमार (सहरसा) ने निभाई। मैच ऑब्जर्वर बीसीए पैनल के सुधांशु शेखर (पूर्णिया) थे। कॉमेंटेटर की भूमिका में अनीता कुमारी थीl स्कोरर धर्म जय और अंकित थे। रविवार की सुबह 9:00 बजे से लखीसराय और मुंगेर के बीच 50 -50 ओवर का मैच खेला जाएगा दोनों टीम के खिलाड़ियों को सुबह 8:00 बजे सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में रिपोर्ट करना है।