मधुबनी, 5 फरवरी। नीरज झा मेमोरियल अनुमंडलस्तरीय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 14 फरवरी से होगा।
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में यह टूर्नामेंट उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलाही कलुआही के मैदान पर खेला जायेगा।
टूर्नामेंट केसफल संचालन के लिए मिथिला वाटिका विवाह भवन में टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष सुभाष झा के अध्यक्षता में प्रेस वार्ता किया गया l प्रेस वार्ता में पूर्व तदर्थ समिति के चेयरमेन ओंकार नाथ झा, मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष मिहिर चन्द्र झा, सचिव कालीचरण, जिला क्रिकेट लीग के अध्यक्ष अनिल कुमार सोनू, राहुल कुमार और जितेन्द्र किशोर सहित अन्य उपस्थित थे l
प्रेस वार्ता में ओंकार नाथ झा ने बताया कि नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वितीय संस्करण का आगाज 14 फरवरी से उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलाही कलुआही के मैदान में ऐतिहासिक होगाl फाइनल मैच 23 फरवरी को होगाl मैच मधुबनी जिला के 6 अनुमण्डल मधुबनी टाउन, मधुबनी सदर, झंझारपुर, जयनगर, फुलपरास और बेनीपट्टी के बीच होगाl जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने बताया कि मैच कलर ड्रेस में उजला बॉल से 30-30 ओवर का होगाl
सभी मैच में मैन ऑफ द मैच के रूप में नकद व ट्रॉफी प्रदान किया जायेगी l साथ ही मैन ऑफ द सीरीज, सर्व श्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्व श्रेष्ठ गेंदबाज, सर्व श्रेष्ठ विकेटकीपर सर्व श्रेष्ठ उभरता खिलाड़ी का पुरुस्कार भी दिया जायेगा l विजेता व उप विजेता टीम को नकद व ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा l जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्रा व उपाध्यक्ष मिहिर चन्द्र झा ने बताया कि सभी मैच में सिर्फ व सिर्फ स्टेट पैनल व जिला पैनल के अम्पायर हीं अम्पायरिंग करेंगे।