30 C
Patna
Friday, September 29, 2023

गया में राष्ट्रीय सब जूनियर रैकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार बैडमिंटन संघ एवं गया जिला बैडमिंटन संघ द्वारा योनेक्स सनराइजर्स ऑल इंडिया सब जूनियर अंडर 13 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज भव्य समापन समारोह संपन्न हो गया। 27 जून से चल रहे इस टूर्नामेंट में पूरे भारतवर्ष से 450 खिलाड़ी विभिन्न राज्यों से भाग ले रहे थे। यह वृहद आयोजन गया के इतिहास में पहली बार हुआ। इस आयोजन के लिए लॉर्ड बुद्धा बैडमिंटन एकेडमी,मगध स्पोर्ट्स सोसाइटी, डीपीएस कैंपस और गया जिला बैडमिंटन एसोसिएशन गांधी मैदान का सहयोग सराहनीय था। आज खेले गए फाइनल मुकाबलों में कर्नाटक के पुष्कर साईं ने दिल्ली के हर्षित खत्री को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। वही बालिका वर्ग में साइना मणिमुथु को दोहरा खिताब हासिल हुआ। साइना मणिमुथु ने लक्ष्मी सहाय आराध्या आंध्र प्रदेश को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। वही जो एल राणा और जया सत्ता को दूसरा स्थान हासिल हुआ।

डबल्स मुकाबलों में बालक वर्ग में बंगाल और आंध्र प्रदेश के हेमंत श्री समय था और घोष की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया जिसमें दूसरा स्थान रहे अंशुमन चौधरी और कर्ण दीप शर्मा जो राजस्थान के थे वहीं बालिका वर्ग में खिताब पर कब्जा एक बार पुनः सानिया मणिमुथु और जेसिका की जोड़ी ने गौरी काला और जोएल राणा को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

इस अवसर पर आज के समापन में मुख्य अतिथि राजद के बड़े नेता बिहार सरकार में पूर्व मंत्री सह उपाध्यक्ष बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया सह अध्यक्ष बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन रहे डॉ अब्दुल बारी सिद्धकी साहब एवं भाजपा से पूर्व कृषि मंत्री रहे गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर के के शर्मा एवं उत्तर प्रदेश से अभिन श्याम गुप्ता अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है और मगध स्पोर्ट्स सोसाइटी के डायरेक्टर संजीव कुमार, बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव के एन जयसवाल, उपाध्यक्ष जिला बैडमिंटन एसोसिएशन गया डॉ श्री प्रकाश सिंह, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन राजन सिजूवार, बिहार बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव नवीन कुमार, श्री विकास सिजूवार, विजय भलोटिया, डीपीएस प्रिंसिपल सत्येंद्र मिश्र, डीपीएस से अक्षय कुमार, सुविधा मैनेजर मनीष कुमार, क्रिएटिव डायरेक्टर गौरव कुमार, अक्षय कुमार एवं समस्त डीपीएस की पूरी सशक्त टीम, निशांत गोस्वामी, विजय गायव, गया जिला राकेश भदानी नीरज गुप्ता अनिल कुमार रमेश कुमार गोपाल जी डॉ रवि कुमार अग्रवाल और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रेफरी के साथ लगभग 22 लोग थे जिसमें डी दिनेश और माधवन नंदन प्रमुख थे एवं पटना बैडमिंटन एसोसिएशन के संदीप कुमार जी , पूर्वी चंपारण के सचिव त्रिलोक जी , सिवान जिला के सचिव श्री सुवेश सिन्हा, पटना के सचिव कुमार सिन्हा तथा आये हुए सभी राज्यों से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights