पटना। खुदी राम बोस स्टेडियम मुजफ्फरपुर में खेले गए तक्षशिला 13वीं हॉकी बिहार सब जूनियर पुरुष राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के फाइनल में मुजफ्फरपुर ने पटना को 2 -0 से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया।
पहले हाफ में मुजफ्फरपुर की टीम 1-0 से आगे थीं। आकाश यादव ने आलोक कुमार सिंह के पास पर 18वें मिनट में पहला गोल किया। 23वें मिनट में पटना को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसमें पटना के रंजन कुमार के हिट को मुजफ्फरपुर के गोलकीपर विवेक विश्वकर्मा ने शानदार बचाव किया। खेल के 51वें मिनट में सुबीत राज तिवारी ने अजय कुशवाहा के पास पर दूसरा गोल किया। इस तरह से मुजफ्फरपुर 2-0 से विजय हुई। मुजफ्फरपुर को 4 और पटना को 2 पेनाल्टी कॉर्नर मिला। मुजफ्फरपुर के दो खिलाड़ी को ग्रीन कार्ड मिला।

खेल के उपरांत खिलाड़ियों को उपविजेता एवं विजेता को डॉक्टर मोहम्मद फ़ैज़ूदीन फैज ने मेडल पहनाया एवं उपविजेता को ट्रॉफी भी दिया। विजेता को हॉकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष सह बिहार ओलंपिक संघ के सचिव ने विजेता टीम मुजफ्फरपुर को ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर हॉकी मुजफ्फरपुर के सचिव अजगर हुसैन, मनोज कुमार (एनआईएस कोच), अचल कुमार, रामबली कुमार, अनुज राज, राजू कुमार, विकास यादव, शिवेश कुमार, गोपी कुमार उपस्थित थे। सुभीत कुमार तिवारी को अचल कुमार ने रब्बी रोशन इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द चैम्पियनशिप का पुरस्कार दिया।




