30 C
Patna
Monday, May 29, 2023

क्रिकेटिंग गतिविधियों में क्रिकेटरों की हरसंभव मदद की जाएगी: शीर्षत कपिल

टना। बीसीए इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर मेंस 2023 के फाइनल मैच की शुरुआत से पहले बिहार सरकार के गृह विभाग के अपर सचिव शीर्षत कपिल ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, पीडीसीए के चेयरमैन राजेश कुमार, पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट के सचिव राज कुमार, भोजपुर जिला क्रिकेट के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक ज्ञानेश्वर गौतम, बीसीए के जीएम प्रशासन नीरज सिंह, जीएम क्रिकेट ऑपरेशन सुनील सिंह, जीएम एंटी-करप्शन अजीत पांडेय आदि उपस्थित रहे।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के मुख्य अतिथि शीर्षत कपिल ने कहा कि बिहार किक्रेट में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास आवश्यक है, सरकार के स्तर से भी सहयोग की जरूरत है।

इस अवसर पर बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि महिला और पुरुष के सभी आयु वर्ग के घरेलू क्रिकेट का आयोजन बीसीए के द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर मेंस का यह 99 वां मैच है। अंडर-19 के मैच चल रहें हैं, जबकि महिलाओं और अंडर 16 के मैच शीघ्र प्रारंभ होंगे। बीसीए विवाद के संदर्भ में पूछे जाने पर श्री तिवारी ने कहा कि, वह सकारात्मक कार्यों में विश्वास रखते है, तथा अनावश्यक विवाद उत्पन्न करने वालों की भी उन्हे पहचान है, और ऐसे तत्वों के खिलाफ विधिसम्मत कारवाई जारी है। वर्तमान में बिहार क्रिकेट सही दिशा और दशा के साथ आगे बढ़ रही है। खिलाड़ियों को भी प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है, जिससे बिहार क्रिकेट जगत में उल्लास का वातावरण है।

इस अवसर पर टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक ज्ञानेश्वर गौतम ने कहा कि विरोधियों के द्वारा भ्रम फैलाने की स्थिति के वावजूद, बिहार क्रिकेट से जुड़े सभी खिलाड़ी, मैच ऑफिशियल अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहें है। यह निश्चित रूप से बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में बिहार क्रिकेट की टीम आगामी बीसीसीआई के मैंचों में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg


इस अवसर पर बीसीए के प्रबंधक मीडिया संतोष झा, मनोज सिंह, ए के चन्दन, पिच क्यूरेटर देवी शंकर, हिमांशु, ग्राउंडस मैन मंटु, राजीव रंजन आदि उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is gen-nex-cricket-academy-adv.jpg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles