पूर्णिया, 18 मार्च। स्थानीय विद्या विहार स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के मुकाबले में मधेपुरा ने किशनगंज को 105 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
टॉस मधेपुरा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आर्यन कुंवर (47 रन), राहुल कुमार (37 रन), हेमंत सिंह (62 रन), हेमंत कुमार (63 रन) की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत मधेपुरा ने 48.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 299 रन बनाये।
किशनगंज ने कुल 8 गेंदबाजों को मधेपुरा को आउट करने के लिए लगाये। किशनगंज की ओर से इनाम जमील ने 2,मोनू भारत गोला ने 3,मणिभट्ट, शुभम शेखर, मुकेश कुमार और सादिक ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में किशनगंज की टीम 49.2 ओवर में 194 रन पर ऑल आउट हो गई। मुकेश कुमार ने 23, शौर्या कुमार ने 20, आदित्य प्रसाद ने 14, शुभम शेखर ने 29, प्रशांत यादव ने 18, जुनैद अशरफ ने 10, मणिभट्ट ने 21, मोनू गोला ने 12 रन की पारी खेली।
मधेपुरा की ओर से आरव राज ने 3, ओंकार कुमार ने 2, अयान कुंवर ने 2, रेयांश, हेमंत सिंह और सुदर्शन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। विजेता टीम के अयान कुंवर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मधेपुरा : 48.2 ओवर में 299 रन पर ऑल आउट अयान कुंवर 47,राहुल कुमार 37, हेमंत सिंह 62, प्रशांत चौधरी 11, हेमंत कुमार 63, सुदर्शन चांद 26, रेयांश नाबाद 15, अतिरिक्त 21, इनाम जमील 2/61, मणिभट्ट 1/45,मोनू भारत गोला 3/64, शुभम शेखर 1/23, मुकेश कुमार 1/24, सादिक अनीससुराहमन 1/17
किशनगंज : 49.2 ओवर में 194 रन पर ऑल आउट मुकेश कुमार 23, शौर्य कुमार 20, आदित्य प्रसाद 14, शुभम शेखर 29,प्रशांत यादव 18, जुनैद अशरफ 10,मणिभट्ट 21, मोनू गोला 12, अतिरिक्त 33, रेयांश राहुल 1/42, ओंकार कुमार 2/27, आरव राज 3/37, हेमंत सिंह 1/20, अयान कुंवर 2/32, सुदर्शन चांद 1/20