हाजीपुर, 18 मार्च। आदर्श लाल (7 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और कुमार श्रेय (53 रन) के अर्धशतक की मदद से जहानाबाद ने पहले मैच में मिली हार से वापसी करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की। जहानाबाद ने बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पाटलिपुत्र जोन के मुकाबले में अरवल को पांच विकेट से हराया।
टॉस अरवल ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अरवल ने 31.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाये। दीपेश गुप्ता ने 39, अमन राज ने 12, आयुष सिंह ने 17, देव राज ने 32, श्वेत कुमार ने 15 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 16 रन बने।
जहानाबाद की ओर से अंकित कुमार ने 2, आदर्श लाल ने 7, स्वराज राठौर ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब जहानाबाद की टीम 28.3 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। दीपू शर्मा ने 29, रिषभ रंजन ने 27, सौरभ कुमार ने 28, कुमार श्रेय ने नाबाद 53 रन बनाये।
अरवल की ओर से आयुष कुमार ने 2, श्वेत, अमन राज और आयुष सिंह ने 1-1 विकेट चटकाये। जहानाबाद के आदर्श लाल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
अरवल : 31.3 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट दीपेश गुप्ता 39, अन राज 12,आयुष सिंह 17,देव राज 32, श्वेत कुमार 15, अतिरिक्त 16,अंकित कुमार 2/36, आदर्श लाल 7/52, स्वराज राठौर 1/21
जहानाबाद : 28.3 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन, दीपू शर्मा 29, रिषभ रंजन 27, सौरभ कुमार 28, कुमार श्रेय नाबाद 53, आयुष कुमार 2/36, श्वेत कुमार 1/36, अमन राज 1/29, आयुष सिंह 1/37