पटना, 18 मार्च। राजधानी पटना से सटे सदीसोपुर स्थित डीएल सिंह क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में 18 मार्च यानी मंगलवार को खेले गए मैच में पूर्वी चंपारण ने पश्चिमी चंपारण को 6 विकेट से पराजित किया।
टॉस पश्चिमी चंपारण ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आदित्य सिंह के 45 और हिमांशु तिवारी के 42 रन की मदद से पश्चिमी चंपारण ने सभी विकेट खोकर 44.4 ओवर में 184 रन बनाये।
पूर्वी चंपारण की ओर से शिवम सिंह ने 3, मणिकांत ने 2, बादल कनौजिया ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में पूर्वी चंपारण ने अमित कुमार के 61 रन की मदद से 37.1 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। यूसुफ नदीम ने 42 रन की पारी खेली। पश्चिमी चंपारण की ओर से योगश्वर कुमार ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अमित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पश्चिमी चंपारण : 44.4 ओवर में 184 रन पर ऑल आउट आयुष 19,राशिद 14, सूर्यांश राज 10, विश्वजीत शुक्ला 20, आदित्य सिंह 45,हिमांशु तिवारी 42,अतिरिक्त 13, बादल कनौजिया 2/35, गोपी गांधार 1/36, आशुतोष कुमार 1/35,मणिकांत 2/38, शिवम सिंह 3/37
पूर्वी चंपारण : 37.1 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन, यूसुफ नदीम 42, अमित कुमार 61, विवेक कुमार नाबाद 25, मनीष सहाय 11, गोपी गंधार नाबाद 27, अतिरिक्त 20, प्रभात गुप्ता 1/41, हिमांशु तिवारी 1/24,योगेश्वर कुमार 2/50