35 C
Patna
Friday, March 29, 2024

जानिए एसजीएफआई अंडर-14 क्रिकेट में कौन टीम जीती, कौन हारी

मधेपुरा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय अडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बीएन मंडल स्टेडियम में मैच खेला गया।

मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि बी एन मंडल स्टेडियम में प्रथम मैच भोजपुर बनाम सुपौल के बीच खेला गया। सुपौल की टीम प्रभारी द्वारा अधिक उम्र का आरोप भोजपुर पर लगाया जांच की मांग की। जांच समिति ने जांच में सही पाया गया और प्रतियोगिता से भोजपुर टीम को बाहर कर दिया गया। सुपौल को विजेता घोषित किया गया।
टी पी कॉलेज के मैदान पर कटिहार बनाम दरभंगा के बीच मैच खेला गया। पहले टॉस जीतकर कटिहार ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दरभंगा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 75 रन बनाए। जयशंकर ने 20 रन, राजन ने 15 रन बनाए। आनंद कुमार ने 3 और सचिन ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी कटिहार की टीम यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। कटिहार के तरफ से आदित्य ने 24 रन, राहुल ने 22 रन और अनिकेत 15 रन बनाए। दरभंगा गेंदबाज अनिकेत एक विकेट लिया।

दूसरा मैच में बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में कैमूर बनाम पश्चिमी चंपारण के बीच खेला गया। पश्चिमी चंपारण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हार कर कैमूर ने पहले खेलते हुए 151 रन बनाए। कैमूर के बल्लेबाज सूरज कुमार ने 43 रन, नीतीश ने 26 रन और अमन ने 21 रन बनाए। आयुष ने 6 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी पश्चिमी चंपारण की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना पाई। पश्चिमी चंपारण के बल्लेबाज अंजलि ने 40 रन और मोहम्मद अमन ने 29 रन बनाए। कैमूर यह मैच 41 रन से जीत लिया।
सचिव श्री कुमार ने बताया कि टी पी कॉलेज के मैदान में मधुबनी बनाम औरंगाबाद के बीच मैच था औरंगाबाद की टीम उपस्थित नहीं हो सकी मधुबनी को विजेता घोषित किया गया।

21 नवंबर को बी एन मंडल स्टेडियम में सुबह 8:00 बजे से मधुबनी बनाम पूर्वी चंपारण के बीच मैच खेला जाएगा।
वही टी पी कॉलेज के मैदान में सुबह 8:00 बजे से कटिहार बना मुंगेर के बीच में खेला जाएगा।  बी एन मंडल स्टेडियम में 12:00 बजे से सिवान बनाम केमुर के बीच मैच खेला जाएगा।

दूसरा मैच टी पी कॉलेज के मैदान मैं वैशाली बनाम सुपौल के बीच खेला जाएगा। निर्णायक की भूमिका में नैयर अली, विनय कुमार झा, तनवीर आलम, रजनीश कुमार, सुमित कुमार सिंह,चयनकर्ता में सुमित आनंद, शशिभूषण सिंह कार्य कर रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद मधेपुरा जिला रग्बी संध सचिव दिलीप कुमार,गौरी शंकर कुमार, खेल शिक्षक अमरेंद्र कुमार अमर, विमल कुमार भारती, बालमुकुंद प्रसाद यादव, अनिल कुमार, अविनाश कुमार, मनीष कुमार, रितेश रंजन, प्रवीण कुमार, कैलाश कुमार कौशल, प्रसिद्ध नारायण सिंह, राम लखन यादव, अमित कुमार सिंह अग्रणी भूमिका निभा रहे थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights