पटना। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ एवं किलकारी बिहार बाल भवन,पटना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से प्रारंभ हुए 14वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग के अंतिम व निर्णायक लीग मुकाबले में किलकारी ने फाइव स्टार क्लब को 35-24,35-28 से एवं बालिका वर्ग के अंतिम लीग मैच में किलकारी ने एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी को 35-27,35-30 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरी ओर बालक वर्ग में पटना कोचिंग कैम्प ने एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी को 35-30,35-25 से एवं बालिका वर्ग में भी पटना कोचिंग कैम्प ने फाइव स्टार क्लब को 35-23,35-26 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
आज के बालक वर्ग के लीग मैच में किलकारी की ओर से नितीन,मोनू,शिवम ने व पटना कोचिंग कैम्प की ओर से शशिकांत, प्रशांत,गौरव ने एव बालिका वर्ग में किलकारी की ओर से चांदनी,हर्षिता,पिंकी ने व पटना कोचिंग कैम्प की ओर से खुशी,अंजली ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

इससे पूर्व दो दिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष-सह-जीएसटी अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अतिथियों का स्वागत बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल ने किया।
मंच संचालन प्रतिभा वर्मा ने किया। इस अवसर पर संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,रंजन कुमार गुप्ता,शारीरिक शिक्षक राजीव रंजन,राकेश रंजन,अशोक कुमार, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन,नेहा रानी,शिल्पी सेन,बरखा रानी,किलकारी के प्रशिक्षक बादल कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे

