पटना। पाटलिपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित बॉस्केटबॉल कोर्ट पर और गया के क्रेन मेमोरियल हाईस्कूल के प्रांगण में चल रही तीन दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस बॉस्केटबॉल लीग के दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में नोट्रेडेम एकेडमी, लोयोला हाई स्कूल, ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल व संत माइकल हाई स्कूल ने अपना-अपना मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई।

खेलो इंडिया, भारतीय खेल प्राधिकरण के सौजन्य से बिहार राज्य खेल प्राधिकारण के तत्वावधान में बास्केटबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के द्वारा आयोजित इस लीग के संयोजक विनय कुमार व अभिजीत यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार को खेल दिवस के अवसर पर लीग का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
दूसरे दिन का परिणाम
नोट्रेडेम ने संत माइकल को 26-22, त्रिभुवन ने डीवाई पाटिल को 27-20, लोयोला हाई स्कूल ने बाल्डवीन को 29-33, त्रिभुवन ने संत जोसफ को 23-20, ट्रिनटी ग्लोबल ने डीवाई पाटिल को 29-24, संत माइकल ने डीवाई पाटिल को 23-17, नोट्रेडेम ने डीवाई वाटिल को 26-19, ट्रिनटी ग्लोबल स्कूल ने संत जोसफ स्कूल जेठुली को 25-21 से, नोट्रेडेम ने एनी बेसेंट इंटरनेशनल स्कूल को 23-8 से हराया।