27 C
Patna
Friday, March 29, 2024

Jharkhand : Zonal Level Chief Minister Invitation Football Cup प्रतियोगिता के दूसरे दिन इन टीमों ने मारी बाजी

रांची। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के तत्वावधान में तीन दिवसीय जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग में रांची जिला की विजेता एवं उपविजेता टीम तथा लातेहार जिला की विजेता एवं उपविजेता टीम सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
1. दूसरे दिन पुरुष वर्ग में रामगढ़ विजेता टीम ने रांची उपविजेताटीम को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
2. गढ़वा विजेता टीम ने लातेहार उपविजेता टीम को संघर्षपूर्ण मैच में 3-1 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
3. रांची जिला विजेता टीम ने लोहरदगा विजेता टीम को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
4. गढ़वा उपविजेता टीम ने कड़े संघर्षपूर्ण मैच में पलामू उपविजेता टीम को 2-1 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
5. पलामू विजेता टीम ने संघर्षपूर्ण मैच में गढ़वा विजेता टीम को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
6. रामगढ़ विजेता टीम को कड़े संघर्षपूर्ण मैच में लोहरदगा उपविजेता टीम ने 0-1से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन का सभी मैच बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी एवं मंदिर मैदान, मोराबादी में प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच अपराहन 2:00 बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम रांची में आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजन सचिव सह जिला खेल पदाधिकारी ,रांची संजीत कुमार जी एवं साझा के खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। मंच का संचालन डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र के वरीय खो-खो प्रशिक्षक अजय झा एवं फुटबॉल प्रशिक्षक पूरन चंद महली ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मैच के रेफरी निदेशक मंगल मिंज, रेफरी संयोजक सरोज नाथ महतो, सुनील कुमार, गोपाल तिर्की, अनमोल टोप्पो,हसन अंसारी,काली चरण महतो,राजू साहू, मुकेश कुमार, दीपक कुमार ठाकुर,बिरसी मुंडू, प्रदीप राम,विनय क्षेत्रीय एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights